किसान धान बेचने से रह जाएंगे वंचित,एकीकृत किसान पोर्टल हुआ फेल,बरमकेला के किसान परेशान

सारंगढ़ बिलाईगढ़/एकीकृत किसान पोर्टल में लगातार सर्वर डाउन के प्रॉब्लम आने से किसानों के रग्बा में संशोधन व एग्री स्टेक में जमीन की जानकारी संशोधित नहीं हो पा रही है। संशोधित नहीं होने से। किसान रकबे के अनुसार धान बेचने से वंचित रह जाएंगे। इसका जिम्मेदार कौन होगा ये किसी को नहीं पता
किसान अपने हक की लड़ाई भी नहीं लड़ पा रहे हैं। किसान परेशान हो चुके हैं। किसान अपने खेतों में काम करें कि ऑफिसों के चक्कर लगाएं। यह बड़ा सवाल बना हुआ है। अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं।
और एकीकृत किसान पोर्टल का सर्वर डाउन आ रहा है। ऐसे में किसान पूरी तरह वंचित होने वाले हैं इसलिए तत्काल सर्वर में सुधार कर जिन किसानों का रकबा संशोधन अब तक नहीं हुआ है कुछ ही घंटों में करना होगा नहीं तो यह बड़ा मुद्दा बन जाएगा और किसान अपने धान बेचने से वंचित रह जाएंगे।
28 से 30 नवंबर तक सुधार के हैं मौके
28 तारीख कोठीखोल अंचल के हल्का नंबर 22 के पटवारी एस आई आर पर ड्यूटी पर लगे हुए थे किसान अपने हल्के से बरमकेला और बरमकेला से हल्के तक चक्कर काटते दिखाई देते रहे कोई समाधान नहीं,29 तारीख निरंक रकबे के कलंक को ढोते ढोते परेशान रहे कल छुट्टी रविवार का दिन।किसान पूछ रहे जो तीन दिन का समय दिए गए थे वो समाधान के दिन थे या धोखे के दिन?



