ज्योति प्रधान ने ग्राम पंचायत रिसोरा के सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया

बरमकेला/बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत लेंधरा जोन की 10 पंचायतों में से रिसोरा ग्राम पंचायत से युवा महिला एम एस सी की पढ़ाई पूरी कर चुकी रिसोरा ग्राम पंचायत की भूतपूर्व सरपंच सुधीर प्रधान की बहु ज्योति प्रधान अपने सैकड़ों महिलाओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में अपना सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनावी ताल ठोक दी।रिसोरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज कराया है जिनमें ज्योति प्रधान को अधिकतर ग्रामीणों ने भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा देकर नामांकन पत्र दाखिल किए है।रिसोरा ग्राम पंचायत में 1820 मतदाता इस वर्ष मतदान करने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में रिसोरा ग्राम पंचायत का चुनाव समीकरण कुछ समझ में नहीं आ रहा था।पर इस साल पुराने बस्ती के गौटिया सहित ग्रामीणों ने नए बस्ती के गौंटिया परिवार के झगड़े को सुलझाते हुए एकसूत्र में बांधने का काम किया और अंततः इसमें सफल होते हुए एक साथ मिलकर चुनाव लड़नें का फैसला लिए और नए बस्ती के छोटे गौंटिया सुधीर प्रधान की बहुरिया ज्योति प्रधान को सरपंच प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिए,जो वर्तमान में जीत के प्रबल दावेदार लग रही हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने से नहीं चुके।
27 जनवरी से लेकर 03 फरवरी तक शहर से गांव तक सुगबुगाहट रही । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह के साथ नामांकन किया गया । चुनाव की इस उत्सव में शहर से गांव तक उत्साह है । अपने अपने अभ्यर्थियों को लेकर चर्चाएं अब शुरू हो गई है।
ज्योति प्रधान के साथ आत्माराम प्रधान,रवि प्रधान,बोधराम प्रधान,गुरुचरण प्रधान सरपंच,खीरसागर प्रधान,सुरेश प्रधान,रोहित प्रधान,किशोर प्रधान,कौशलेश प्रधान,नारायण प्रधान,तिलेश्वर मिश्रा,शेष प्रधान, हजारू प्रधान,भवानी प्रधान,गोरख नाथ पटेल,रोहित नायक,दुर्गेश प्रधान,नीलांबर साहू,प्रेमसागर पटेल,रूपेश साहू,अंतराम,गणेश राम,श्रीनिवास प्रधान,आशीष प्रधान, अमित प्रधान,दीपक प्रधान,वेदव्यास प्रधान ,महिला मंडली,सहित सैकड़ों ग्रामीण नामांकन के वक्त मौजूद रहे।



