9 अगस्त को बरमकेला में विश्व आदिवासी दिवस की मैराथन तैयारी

बरमकेला/ प्रत्येक वर्ष की भांति तहसील बरमकेला मे सर्व आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े हि धूमधाम से गाजे बाजे के मनाया जाता है एवं विशाल रैली का आजोयन कर अपनी संस्कृति सभ्यता वेशभूषा का प्रदर्शन करते है इसी कड़ी इस वर्ष भी तहसील खंड बरमकेला मे श्री टीकाराम भोय जी के अध्यक्षता मे कार्यकारिणी की लगातार बैठके आहूत की जा रही है साथ हि साथ प्रत्येक पंचायत स्तर पर समिति गठित कर आम आदिवासी परिवार को जागरूक किया जा रहा है जिला प्रवक्ता भागीरथी मलिक द्वारा कार्यक्रम की समस्त प्रभार अपने कंधे पर लेते हुए पिछले वर्षों से इस वर्ष की रुपरेखा निर्धारण किया जा रहा है ।।इस वर्ष के महा रैली में कर्मा नृत्य,सबर्दा नृत्य,महिला कीर्तन पार्टी,की विशेष झलकियां विश्व आदिवासी दिवस में चार चांद लगाने वाला है।साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक लहर सुआ परिवार जिला बलौदाबाजार के कलाकार अपनी प्रस्तुति से सारे दर्शको को रोमांचित करने वाले है।
इसी के साथ मीडिया एवं बैनर पोस्टर का प्रभार अक्षय कुमार भोय मीडिया प्रभारी अपने जिम्मे लेते हुए अमली जामा पहनाया जा रहा है
पंच राम जी टीम गाव गाव जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
इस वर्ष की रैली एवं कार्यक्रम मे

दस हजार से अधिक की संख्या मे उपस्तिथि आदिवासी समाज की आंकी जा रही है जिसमे सभी समाज के अध्यक्ष अपनी भूमिका निर्वहन मे पुरी निष्ठा के साथ् जारी है ।।
इस पूरे कार्यक्रम मे आदिबासी समाज के कर्मचारी गण तेजराम सिदार रामकुमार सिदार टीकाराम भोय भागीरथी मालिक प्रेमलाल सिदार रुप्रम सिदार अक्षय कुमार भोय अजय कुजूर भरत राम भगत पादुमलाल सिदार महिला प्रकोस्ट से सरिता सिदार चमेली सिदार डॉली सिदार जैसे कर्मचारियों की अगुआई मे कार्यक्रम का सफल संचालन होते आ रहा है ।।



