सीमा ने पी एस सी उत्तीर्ण कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का नाम रौशन की

सारंगढ़/बिलाईगढ़/ सुवर्ण कुमार भोई।सारंगढ़ जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर J M H परिवार की प्रतिभाशाली बेटी सीमा ने PSC (पीएससी) परीक्षा उत्तीर्ण कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सीमा की इस शानदार सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले का मान बढ़ाया है।
लगातार इस परिवार के दो बच्चों द्वारा PSC क्लियर करना यह साबित करता है कि संकल्प, परिश्रम और मजबूत इच्छाशक्ति से सपनों को जमीन पर उतारा जा सकता है। सीमा की उपलब्धि से गांव में उत्साह और जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह गांव की नई पहचान है। J M H परिवार ने गौरव व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटी ने परिवार का मान बढ़ाया है और सभी बेटियों के लिए एक मजबूत संदेश दिया है कि सफलता किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परिवार ने दोनों सफल बच्चों को भरपूर आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों द्वारा लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है। सीमा की इस उपलब्धि ने गांव के बच्चों में भी शिक्षा के प्रति प्रेरणा जगाई है।
सीमा की यह सफलता संदेश देती है कि बेटियाँ केवल घर की शान नहीं, बल्कि देश का गौरव भी बन सकती हैं।



