मिशन चौक में हर्बलाइफ न्यूट्रीशन का प्रोडक्ट अब मिलेगा,हुआ दुकान का उद्घाटन

बरमकेला/आज व्यक्ति की दैनिक जीवनशैली में अनियमित एवं विषाक्त खान पान, रहन सहन के चलते कई बीमारियों का शरीर में गढ़ बन चुका है।शरीर में पोषण एक चुनौती बन चुका है?इन सब को देखते शरीर की संपूर्ण पोषण देने के लिए हर्बललाइफ न्यूट्रीशन एक अच्छा विकल्प बनके सामने आया है जो शरीर में पोषण का काम करते हुए स्वास्थ्य को बनाए रखता है।न्यूट्रिशन (पोषण) के कई फायदे हैं, जिनमें स्वस्थ वजन बनाए रखना, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, हृदय रोग, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करना, ऊर्जा के स्तर में सुधार करना और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना शामिल है। यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, मांसपेशियों को सहारा देता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है और त्वचा, दांत और आंखों को स्वस्थ रखता है। यह शारीरिक,मानसिक और संज्ञानात्मक स्वास्थ्य रखता है।

मिशन चौक झीकीपाली में उपलब्ध होगा स्वास्थ्य जांच एवं उपलब्ध होंगे हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट

आज मिशन चौक पर हर्बललाइफ न्यूट्रीशन प्रोडक्ट का शॉप का उद्घाटन हुआ जहां कई ग्रामीणों ने आकर हिस्सा लिए,जिसके लिए कोच ने सभी को प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी और स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताये।उसके बाद सभी ग्रामीणों और अतिथियों को अफ्रेश हर्बल लाइफ न्यूट्रीशन का एनर्जी ड्रिंक पिलाए गए एवं कुछ लोगों को प्रोडक्ट भेंट भी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Latest